अपने शानदार स्टंट और आकर्षक फिजीक के बलबूते विद्युत जामवाल लोगों के चहेते बन चुके हैं. मौजूदा दौर में वो ऐसे एक्शन हीरो हैं जिनको बड़े-बड़े फिल्ममेकर अपनी मूवी में लेना चाहते हैं.
खबर है कि महेश मांजरेकर फिल्म वास्तव की पटकथा से मिलती-झुलती एक एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म में लीड एक्टर की भूमिका के लिए विद्युत जामवाल को कास्ट किया है. बता दें कि फिल्म वास्तव 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म में संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
फिल्म में विद्युत एक एनआरआई की भूमिका में नजर आएंगे. जो मुंबई आता है और अपने आप को मुश्किल परिस्थितियों में घिरा हुआ पाता है. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी.
बता दें कि फिल्म के निर्देशक महेश तकरीबन 8 साल बाद फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं. इसके अलावा अगर विद्युत की बात करें तो वे फिलहाल फिल्म जंगली की शूटिंग में व्यस्त हैं.