संविधान बजाओ न्याय यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव सोमवार को मधुबनी में थे जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उनके निर्देश पर बिहार सरकार उनका फोन टैप करवा रही है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार तानाशाही तरीके से बिहार को चला रहे हैं और इसी क्रम में उनका फोन भी लगातार टैप किया जा रहा है.
मधुबनी की सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार उन ताकतों के साथ हाथ मिला लिए हैं और उन्हें मजबूत बना रहे हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार और भाजपा का साथ आने का सीधा मतलब है कि भाजपा ने उनकी राजनीतिक हत्या कर दी है. नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मुश्किल से 5 साल और राजनीति कर पाएंगे मगर जनता का आशीर्वाद उनके साथ रहा तो वह अगले 50 साल तक राजनीति में रहेंगे.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भाजपा का जो नया आलीशान केंद्रीय कार्यालय बना है उसको लेकर तेजस्वी ने कहा कि भाजपा ने फाइव स्टार ऑफिस बनाया है मगर इसे बनाने के लिए पैसा कहां से खर्च किया गया है इसका ब्यौरा नहीं दिया गया है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपना केंद्रीय कार्यालय घोटालों के पैसे से बनाया है.
अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निर्दोष बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उन्हें साजिश के तहत फंसाया है मगर जनता उनके साथ न्याय करेगी और इसीलिए वह आजकल जनता की अदालत में अपने पिता के लिए न्याय मांगने जा रहे हैं.