Sunday , October 13 2024

पानी में भीगते हुए इस लड़की ने किया ‘टिप-टिप बरसा

1994 में आई अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म ‘मोहरा’ के एक गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ ने पूरी दुनिया में खूब धूम मचाई और आज भी इस गाने को लोग काफी पसंद करते हैं. इस गाने में रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने साथ मिलकर जबरदस्त डांस किया है. वहीं, इस गाने पर यूएसए की रहने वाली दीप बरार नाम की एक लड़की का डांस इन दिनों इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा रहा है.

8 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो 

इस वीडियो को Deep Brar नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा पिछले महीने 21 तारीक को अपलोड किया गया था और अब तक इस वीडियो को 820,800 बार देखा जा चुका है. इस गाने पर दीप बरार ने अपने अंदाज में डांस किया है, जो देखने में काफी मजेदार है. वह पानी भीगते हुए जबरदस्त मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं. वैसे तो इस गाने पर और भी कई लोगों ने डांस किया और उसे यूट्यूब पर अपलोड किया, लेकिन दीप बरार द्वारा किए गए डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

हालांकि पिछले साल इसी गाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी डांस किया था, और यह वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. बता दें, फिल्म ‘मोहरा’ में अक्षय के साथ-साथ रवीना टंडन और सुनील शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में थे. सोशल मीडिया आज एक ऐसा माध्यम बन चुका है जहां पर हर कोई उससे जुड़ना चाहता है, क्योंकि इसके माध्यम से आज देश के युवा पूरी दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखाने में सफल साबित हो रहे हैं. जिन लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का कोई मौका नहीं मिल पाता, ऐसे लोगों के लिए सोशल मीडिया आज एक वरदान के रूप में देखा जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com