Saturday , September 14 2024

पेटीएम ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड

ऑनलाइन रिचार्ज व शॉपिंग ऐप पेटीएम ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. भारत में पेटीएम ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है. इंडियन कस्टमर्स ने गूगल प्ले-स्टोर पर अगर किसी ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया है तो वो है paytm. जानकारी के मुताबिक इस ऐप को प्ले-स्टोर से 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. हालांकि इसके साथ एक ख़ास बात यह है कि पेटीएम के यूजर्स की संख्या बढ़ोतरी तब देखने को मिली है जब केंद्र सरकार की BHIM UPI सपोर्ट मिला है.पेटीएम ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड

इसके बाद पेटीएम ने एक जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी कंपनी भारत की सबसे भरोसोमंद पेमेंट ऐप है जो यूजर्स को क्यूआर कोड स्कैन करके किराना स्टोर, पेट्रोल पंप जैसी कई जगहों पर आसानी से पेमेंट करने का ऑप्शन देती है. गौरतलब है कि अभी पिछले महीने ही पेटीएम को भीम ऐप का सपोर्ट मिला है.

कम्पनी अपने यूजर्स को पेटीएम ऐप से ही यूपीआई पेमेंट करने का ऑप्शन दे रही है. गौरतलब है कि, भीम का सपोर्ट मिलने के बाद यूजर्स के पास यह भी ऑप्शन होगा कि वे पेटीएम के जरिए ही अपना यूपीआई अकाउंट ओपन किया जा सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com