Thursday , December 26 2024

गुरुग्राम में कल शाम से लगा भारी जाम , भूख-प्यास से लोग परेशान, स्कूलों की छुट्टी

 

आइये जानते इस भयंकर जाम की वजह ..

गुरुग्राम। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से कई किलोमीटर लंबा भारी जाम लग गया है। जाम खुलने के आसार ना होने की वजह से क्षेत्र की स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगे जाम की वजह से दफ्तर आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही जो लोग जाम में फंसे हुए हैं वो भूख-प्यास से परेशान है।

वहीं प्रशासन ने जाम को लेकर आपात बैठक बुलाई है। गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने आईबीएन7 से बात करते हुए कहा कि गुरुग्राम के कई इलाके जाम से बुरी तरह प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द जाम खत्म करने की कोशिश में लगा हुआ है। वहीं सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com