Saturday , September 14 2024

कपिल शर्मा ने जैकलीन फर्नांडिस के साथ धूमधाम से रचाई शादी, मां ने भी दिया दम्पति को आशीर्वाद!

नई दिल्‍ली: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने शादी कर ली है! यहां तक की कपिल की मां ने दोनों को आशीर्वाद भी दे दिया. जी हां, आपने सही सुना… लेकिन जरा ठहरिये, क्‍योंकि जहां कपिल हों और वहां मजाक न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. दरअसल, कपिल ने जैकलीन संग यह शादी भी कॉमेडी में की, यानी उन्‍होंने जैकलीन के साथ मजाक में शादी का स्‍वांग रचा.

और ये सब उस वक्‍त हुआ, जब जैकलीन अपनी आगामी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ का प्रमोशन करने फिल्म की टीम के साथ द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची थीं. उनके साथ फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ और निर्देशक रेमो डिसूजा भी थे. इस दौरान फिल्म की टीम ने शो में खूब मस्‍ती की. शो की शूटिंग के दौरान कपिल सब्‍जीवाले भी बने. वहीं, डॉ. मशहूर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर ने भी अपने मसखरे अंदाज से सभी को खूब हंसाया.

कपिल शर्मा ने इससे संबंधित एक तस्‍वीर भी फैंस के लिए अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की, जिसमें उन्‍होंने लिखा, ‘हेलो फ्रेंडस.. माफ कीजिए यह एक बिलकुल शॉर्ट नोटिस पर था… आप सभी के साथ जल्‍द सेलिब्रेट करेंगे… बहुत सारा प्‍यार.’

उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी यह तस्‍वीर फैंस के साथ शेयर की है.

वहीं, ऐपिसोड की शूटिंग के दौरान रेमो डिसूजा ने शो में रिक्‍शा भी चलाया, जिसमें उसके रिक्‍शे में पीछे संतोष यानी किकू शारदा बैठे दिखे. इतना ही नहीं, जैकलीन ने न सिर्फ संतोष के साथ ठुमका लगाया, बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ रोमांटिक डांस भी किया. फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ 25 अगस्‍त को रिलीज हो रही है.

….

NDTV INDIA

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com