Saturday , September 14 2024

घाटी में बवाल अलगावादियों ने पुलिस चौकी को आग के हवाले किया- पाकिस्तान में धमाल

जहाँ घाटी में बुरहान बारी के एनकाउंटर के बाद अलगाववादी लोगो ने भारतीय सेना के खिलाफ जिहाद छेर रखा हैं इसलिए पाकिस्तान को घडियाली अंशु गिराने का मौंका मिल गया है/ अलगावादियों ने एक पुलिस चौकी को आग क हवाले कर दिए, हालत पर नज़र जमाये गृहमंत्रालय ने कई अलगावादियों को नज़रबंद कर दिया है/

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के मुदे पर एक बार फिर सुरक्षा परिषद् का दरवाज़ा खटखटाया है / अमेरिका से भी दखल देने की अपील की है लेकिन अमेरिका ने दो टूक शब्दों में पाकिस्तान को जवाब दिया है ये भारत का अंदरूनी मामला है /

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com