बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की नेता राबड़ी देवी ने अपने बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया. शुक्रवार को राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी यादव जल्द ही वापस आएंगे. फिलहाल वो किसी काम में व्यस्त हैं. वो बेकार नहीं बैठे हैं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव अज्ञातवास में चले गए हैं. इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.