Saturday , September 14 2024

नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल- मुझे फंसाया जा रहा

राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की कि नरसिंह के बी नमूने में भी प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाए गए हैं. वह कल नाडा की अनुशासन पैनल के सामने पेश हुए थे.

नरसिंह के ओलपिंक जाने पर संशय
नाडा डीजी ने कहा,‘नरसिंह प्रतिबंधित स्टेरायड के सेवन का दोषी पाया गया है. उसका बी नमूना भी पॉजीटिव निकला. जब उसका बी नमूना खोला गया तब वह खुद भी मौजूद था.’ उन्होंने कहा,‘वह कल अनुशासन पैनल के सामने पेश हुआ. पैनल ने इस मसले पर और रिपोर्ट मांगी है. मुझे उम्मीद है कि पैनल जल्दी कार्रवाई करेगी. हमें तब तक इंतजार करना होगा.’ यह पूछने पर कि क्या नरसिंह रियो ओलंपिक नहीं खेल सकेगा, अग्रवाल ने कहा, ‘अभी कुछ कहना कठिन है. हम जल्दी ही प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश करेंगे. मैं अभी कोई कयास नहीं लगा सका.’ रियो ओलंपिक के लिए नरसिंह का चयन विवादित हालात में हुआ था क्योंकि ओलंपिक दोहरे पदक विजेता सुशील ने 74 किलो वर्ग में दावेदारी ठोकी थी. नरसिंह ने चूंकि विश्व चैम्पियनशिप के जरिए कोटा हासिल किया था तो उसे तरजीह दी गई. इसके लिये हालांकि उसे लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी.

 

Rio Olympics-bound westler Narsingh Yadav fails dope test: NADA DG.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com