Sunday , November 10 2024

पाकिस्तान राजस्थान बॉर्डर के पास कर रहा है बड़ा सैन्य अभ्यास !

नई दिल्ली/जयपुर: भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया. सेना एलओसी पर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रही है लेकिन पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है, रोज नई नई चाल चल रहा है. अब पाकिस्तान ने भारत को डराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास बड़ी सैनिक एक्सरसाइज शुरू कर दी है.

pakistan-military-rahil-sharif-nawaz-sharif

भारत पाकिस्तान के तनावपूर्ण माहौल के बीच पाकिस्तान बॉर्डर के पास एक बड़ा सैनिक अभ्यास कर रहा है. इस सैनिक अभ्यास में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने भी हिस्सा लिया. पीएम शरीफ अपनी कैबिनेट के कई मंत्रियों के साथ इस अभ्यास को देखने पहुंचे थे.

पाकिस्तान के सैन्य अभ्यास में टैंकों से लेकर एयरक्राफ्ट तक एक्सरसाइज में शामिल हैं. ये मिलिट्री एक्सरसाइज राजस्थान में फैली अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास हो रही है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 28 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की थी. तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान के आसमान में रात के वक्त एफ 16 लड़ाकू विमान भी एक्सरसाइज करते दिखे थे.

ABP News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com