Thursday , December 5 2024

पेट्रोल-डीजल हुआ सस्‍ता, बीती रात से ही लागू हुई नई कीमतें !

नई दिल्‍ली। देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कर दी गई है। पेट्रोल की कीमत में 1.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1.53 रुपए प्रति लीटर कम किए गए हैं।

petrol-diesel-price-reduced-in-india
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की गिरी कीमतें
वन इंडिया ने पहले ही बताया था कि देश भर में जल्‍द ही पेट्रोल और डीजल दोनों ही सस्‍ता हो सकता है। इसकी प्रमुख वजह अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर तेलों की कीमतों में होने वाली गिरावट है।
जानिए क्‍यों 2000 रुपए का नोट घर में रखना हो सकता है घाटे का सौदा?
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय बास्‍केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत 14 नवंबर, 2016 को 42.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है।
वहीं पिछले सप्‍ताह एक बैरल कच्‍चे तेल की कीमत 43.98 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी। कच्‍चे तेल की कीमतों में हुई गिरावट के चलते बाजार के विश्‍लेष्‍कों के मुताबिक बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम घट सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल दोनों होंगे सस्‍ते, जानिए क्‍या है वजह
रुपए के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 10 नवंबर, 2016 को कमजोर होकर 2823.00 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि 10 नवम्‍बर, 2016 को यह 2921.47 रुपये प्रति बैरल थी। आपको बताते चलें कि तेल कंपनियों ने 5 नवंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया था।
5000 का नोट बंद करने पर क्‍या बोली पाकिस्‍तान की सरकार
तेल कंपनियों ने तब पेट्रोल में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 86 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले 15 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई थीं।
तब पेट्रोल की कीमतों में 1.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी जबकि डीजल में 2.37 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।
वैट समेत राजधानी दिल्ली में मध्यरात्रि के बाद पेट्रोल 1.69 रुपये घटकर 65.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अभी तक ये 67.62 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह, डीजल का दाम 1.70 रुपये घटकर 54.71 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। अभी तक ये 56.41 रुपये प्रति लीटर था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com