महेशलेटा हॉल्ट के पास हुआ हादसा
रिपार्ट्स के मुताबिक मौर्य एक्सप्रेस जैसे ही महेशलेटा हॉल्ट पास पहुंची तो उसमें ब्लास्ट हुआ।हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि ट्रेन के डिब्बे में पटरी का टुकड़ा घुस गया था। पुलिस ने आनन-फानन में एक्शन लेते हुए लोकल लोगों की मदद से मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
पटरी टूटने से हुआ हादसा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार प्रातः काल 3 बजे यह एक्सीडेंट हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए एटीएस की टीम को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि पटरी टूटने के कारण यह एक्सीडेंट हुआ था। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बोगी को हटाकर, ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया गया है।