Sunday , December 22 2024

रामगोपाल यादव की 25 दिन बाद हुई सपा में वापसी, रद्द हुआ 6 साल का निलंबन

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी में रामगोपाल यादव की वापसी हो गई है. यादव घराने में पिछले दिनों मचे घमासान के बीच पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था.

नेता जी कभी मेरे खिलाफ नहीं थे- रामगोपाल

पार्टी में वापसी पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए रामगोपाल ने कहा, ‘नेता जी बड़े दिल के इंसान हैं. देश में उनसे शानदार नेता कोई नहीं है. नेता जी मेरे खिलाफ कभी नहीं थे. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था. नेता जी ने अपने मन से यह फैसला लिया है. इस फैसले से पार्टी के सभी लोग खुश हैं. मैं इसके लिए नेता जी को धन्यवाद देता हूं.’
ramgopal-yadav-termination-suspended
साथ ही रामगोपाल ने ये भी कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में सभी लोग एक साथ उतरेंगे. शिवपाल से विवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘शिवपाल मेरे छोटे भाई हैं. छोटे अगर गलती करें तो बड़ों को माफ कर देना चाहिए.’
आपको बता दें कि कल राज्यसभा में रामगोपाल यादव ने नोटबंदी पर सपा का पक्ष रखा था. इसके बाद से ही ऐसी खबरें थीं कि उनकी पार्टी में वापसी होने वाली है.

शिवपाल ने रामगोपाल पर लगाए थे गंभीर आरोप

बता दें कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने रामगोपाल पर संगीन आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि रामगोपाल पार्टी को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं और सीएम अखिलेश यादव उनकी चाल में फंस गए हैं.  शिवपाल ने कहा था कि सीबीआई से बचने के लिए रामगोपाल 3 बार बीजेपी के बड़े नेता से मिले थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com