Thursday , December 26 2024

सोने की कीमत में आई गिरावट, जानिए क्या चल रहा है भाव

वायदा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। भारतीय रुपये में एक डॉलर के मुकाबले मजबूती के चलते सोने में यह गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार को 11 बजकर 25 मिनट पर तीन अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत में 0.46 फीसद या 188 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही थी। इस गिरावट से तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव 40,556 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वहीं, पांच जून 2020 के सोने के वायदा भाव की बात करें, तो इसमें भी मंगलवार को गिरावट देखी जा रही है। इस सोने में मंगलवार को 11 बजकर 35 मिनट पर 0.51 फीसद या 207 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। जिससे यह 40,731 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

जहां सोने के वायदा भाव में मंगलवार को गिरावट देखी जा रही है, तो वहीं चांदी के वायदा भाव में बढ़त देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 की चांदी की वायदा कीमत मंगलवार को 11 बजकर 37 मिनट पर 0.02 फीसद या 10 रुपये की बढ़त के साथ ट्रेंड कर रही थी। इस बढ़त से पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 45,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था।

वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, हाजिर सोना मंगलवार को 0.30 फीसद या 4.71 डॉलर की गिरावट के साथ 1,572.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 0.14 फीसद या 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 17.71 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

क्रूड ऑयल की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर 19 फरवरी 2020 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव मंगलवार को 11 बजकर 41 मिनट पर 0.33 फीसद या 12 रुपये की गिरावट के साथ 3,614 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com