नई दिल्ली। अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदा घोटाले में सीबीआई ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी और उनके चचेरे भाई जूली त्यागी और वकील गौतम खेतान को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने जांच के लिए कुछ बड़े नाम भी शामिल कर लिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला में सीबीआई अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, टीके नायर और एमके नारायणन से पूछताछ कर सकती है। वहीं साइरस मिस्त्री ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में टाटा संस के डायरेक्टर विजय सिंह का अहम रोल बताया है। वहीं विजय सिंह ने सभी आरोपों का खंडन किया है।
बता दें, देश में पहली बार सीबीआई ने किसी घोटाले में वायु सेना के किसी पूर्व अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। एक जनवरी 2014 को भारत ने इस वीवीआईपी हेलीकॉप्टर का सौदा रद्द कर दिया था। आरोप था कि इस खरीद में ठेके की शर्तों का उल्लंघन किया गया और सौदे के बदले 423 करोड़ रुपए की दलाली खाई गई।