बलरामपुर – मायावती ने जो नोट प्रत्याशियों से लिए थे वह अब उन्हें वापस कर रही है ,अब बसपा में नए नोट देने वालों का ही टिकट बचेगा, ये बातें भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह ने तुलशी पार्क में आयोजित महिला समेलन में शनिवार को कही .
बसपा सुप्रीमो पर तंज कसते हुए स्वाति सिंह कहा की नोटबंदी से सबसे अधिक मायावती परेशान हैं . उनकी पार्टी में टिकट के लिए बोली लगती है . सपा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश में कई मुख्यमंत्री एक साथ राज कर रहे हैं . अखिलेश यादव इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि कई विवादित निर्णय उन्होंने दूसरों के कहने से लिए हैं .