नई दिल्ली। अमेरिकी चुनाव में पीएम मोदी की धूम मची हुई है। अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के वोटर्स को रिझाने के लिए वहां के उम्मीदवार पीएम मोदी के नारों और उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी एक झलक डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में देखने को मिली।
इस कन्वेंशन में जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पहुंचे तो वहां एक वीडियो दिखाया गया। 10 मिनट के इस वीडियो में राष्ट्रपति ओबामा और पीएम मोदी के बीच बातचीत को दिखाया गया। इस वीडियो में ओबामा के क्यूबा, ईरान दौरे की भी तस्वीरें दिखाई गई लेकिन ओबामा के साथ अकेले सिर्फ पीएम मोदी की ही तस्वीरें थीं। यही नहीं कन्वेंशन में पीएम मोदी के पोस्टर और तस्वीरें लिए लोग भी थे।