बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने बाढ़ प्रभावित 13 जिलों में राहत कार्य के लिए आकस्मिक निधि से 600 करोड़ रूपये के अग्रिम की मंगलवार को स्वीकृति प्रदान कर दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने बाढ़ प्रभावित जिलों में आनुग्रहिक राहत उपलब्ध कराने के लिए बिहार आकस्मिक निधि से 600 करोड़ रूपये अग्रिम की घटनोत्तर स्वीकृति दे दी।