Thursday , December 26 2024

केरल से 16 मुस्लिम लड़के लापता, ISIS में शामिल होने की आशंका

v2-isisकेरल के कासरगोड़ और पलक्कड़ क्षेत्र से करीब 20 से 25 साल के 16 मुस्लिम लड़के 6 जून से लापता हैं। आशंका जाहिर की जा रही है ये पढ़े-लिखे लड़के सीरिया जाकर इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए हैं। लड़के घर से यह कहकर निकले थे कि वे नौकरी की तलाश में जा रहे हैं। 

6 जून से सभी लड़के लापता है। बताया जा रहा है कि इनमें 12 लड़के कासरगोड़ और 4 लोग पलक्कड़ से है। सभी लड़के एक-दूसरे को जानते हैं और पढ़े-लिखे। गायब हुए लोगों में डॉक्टर और इंजीनियर भी शामिल हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक गायब हुए लोगों में से एक की फैमिली को मैसेज आया था जिसमें बताया गया था कि वह अपनी आखिरी मंजिल पर पहुंच गए हैं। यह मैसेज अफगानिस्तान के नंबर से आया हुआ बताया जा रहा है। 

गायब लोगों के परिजनों ने शुक्रवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात करके मदद की गुहार लगाई। इनका कहना है कि बीते कुछ समय से अचानक वे सभी बहुत धार्मिक हो गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com