Friday , December 27 2024

जेएनयू ने कन्हैया की सुरक्षा से हाथ खड़े किए- कुमार को दिया गया निजी सुरक्षा कवर वापस

नई दिल्ली। जेएनयू ने छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को दिया गया निजी सुरक्षा कवर वापस ले लिया है। कन्हैया देशद्रोह के मामले में जमानत पर बाहर हैं। विश्वविद्यालय ने कुमार को एक नोटिस भेज कर कहा है कि उनकी सुरक्षा पर पांच लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। इस रकम की मंजूरी के बाद ही यह व्यवस्था जारी रखी जा सकती है।

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस कन्हैया को पहले से ही सुरक्षा मुहैया करा रही है। इसलिए कैंपस में निजी सुरक्षा की जरूरत कम ही है। उन्होंने कहा कि कुलपति ने यह वापस लेने का फैसला किया है और मुख्य सुरक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।

विश्वविद्यालय किसी एक शख्स की निजी सुरक्षा के लिए इतना खर्च नहीं उठा सकता। संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के खिलाफ कैंपस में एक कार्यक्रम को लेकर देशद्रोह के आरोप में कन्हैया को इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। इस कार्यक्रम में कथित तौर पर देश विरोधी नारेबाजी हुई थी।

…..

IBN Khabar

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com