Tuesday , January 7 2025

दयाशंकर पर BSP में विद्रोह, विधायक बोले- हां, पैसे लेकर टिकट बांटती हैं मायावती

लखनऊ। दयाशंकर सिंह के परिवार पर बीएसपी और पार्टी नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी के अभद्र भाषा के प्रयोग ने मायावती की पार्टी में ही विद्रोह पैदा कर दिया है। बीएसपी विधायक रोमी साहनी और बृजेश कुमार ने बागी तेवर दिखाए हैं। खबर हैं कि दोनों पार्टी छोड़ सकते हैं। रोमी साहनी लखीमपुर से विधायक हैं तो बृजेश हरदोई से। दयाशंकर सिंह के परिवार पर हुई टिप्पणियों से दोनों क्षुब्ध बताए जा रहे हैं।

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बीएसपी से नेताओं के निकलने का जो दौर शुरू हुआ था, वह दयाशंकर प्रकरण के बाद और आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। रोमी साहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीएसपी नेताओं द्वारा दयाशंकर के परिवार पर की गई टिप्पणियों से वह परेशान हुए हैं। हालांकि उन्होंने दयाशंकर द्वारा मायावती पर की गई टिप्पणी को भी गलत ठहराया लेकिन उनका पूरा वकतव्य बीएसपी कार्यकर्ताओं की अभद्र भाषा पर ही रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com