उन्होंने कहा, ‘खराब मौसम की वजह से मेरा हेलिकॉप्टर नहीं उतर सका. मैं विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी आपके सपनों को पूरा करके रहेगी.’
अगर आप उत्तर प्रदेश में विकास चाहते हैं तो सपा और बसपा को उखाड़ फेंकना होगा. मुझे विश्वास है कि देश में ईमानदारी की लड़ाई जीतेगा और इस रास्ते पर आगे बढ़ेगा. बेईमानों की अब खैर नहीं.
पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें:
—आप सब ठंड में दूर-दूर से आए, आपको प्रणाण
—यह मौसम का तकाजा है, हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका
—सपा और बसपा, कांग्रेस वाले एक ही भाषा बोल रहे हैं
—हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं
—सभी दल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का विरोध कर रहे हैं
—जिनको जनता ने नकार दिया, वह ज्यादा बोल रहे
— हम कहते हैं आओ विस्तार से चर्चा करें
—नोटबंदी पर विरोधी एकजुट हो गए हैं
—संसद में चर्चा के लिए अवरोध उत्पन्न कर रहे विरोधी
—अमौसी एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से संबोधित कर रहे मोदी
—बड़े-बड़े लोग रोज पकड़े जा रहे हैं
—नोटबंदी से भ्रष्टाचारियों को ज्यादा परेशानी हो रही
—बड़े-बड़े लोग कानून के शिकंजे में रोज आ रहे हैं
—यूपी गुंडाराज में परिवर्तित हो गया है
—हर व्यक्ति गुंडागर्दी से परेसान है
—कहीं-कहीं पुलिसवाले गुंडों का स्वागत करते हैं
—गुंडागर्दी के संरक्षकों को खत्म करना पड़ेगा
—बीजेपी आपके सपनों को पूरा करके रहेगी
—आप लोगों ने मोबाइल से मेरी बात सुनी
—आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है
—ईमानदारी की लड़ाई में आपने साथ दिया
—प्रदेश ईमानदारी के रास्ते पर बढ़ेगा
—बेईमानों की खैर नहीं रहेगी, यह विश्वास दिलाता हूं