Thursday , November 21 2024

पहली बार एयर सिक्योरिटी के साए में होगी मोदी की बहराइच रैली, आतंकियों से खतरा

बहराइच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी एक बार फिर उनके नोटबंदी के फैसले की आलोचना कर रहे विरोधियों पर निशाना साधेंगे। प्रशासन ने रैली के लिए बेहद खास इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री की ये रैली पहली बार एयर सिक्योरिटी के साए में होगी। इस रैली के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों को रैली क्षेत्र के आठ किलोमीटर दायरे में तैनात किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी एक बार फिर उनके नोटबंदी के फैसले की आलोचना कर रहे विरोधियों पर निशाना साधेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी एक बार फिर उनके नोटबंदी के फैसले की आलोचना कर रहे विरोधियों पर निशाना साधेंगे।

दरअसल, बहराइच से नेपाल सीमा के सटे होने और आंतकी संगठन अलकायदा की ओर से प्रधानमंत्री को टारगेट बनाए जाने की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है। आईबी और खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के आतंकी संगठनों के निशाने पर होने के कारण सिक्स लेयर सुरक्षा का खाका खींचा गया है। रैली स्थल और उसके आसपास का पांच किलोमीटर का इलाका हर तरह से प्रशिक्षित कंमाडों के दायरे में होगा। इन कमांडों के पास अत्याधुनिक हथियारों के साथ खोजी कुत्ते और बम डिस्पोजल सक्वायड भी तैनात होंगे।

मंच के आसपास ट्रिपल लेयर सुरक्षा घेरा होगा। इसके अलावा मंच और लोगों के बीच के फासले में लंबी दूरी रखी जाएगी। चुनिंदा नेताओं के अलावा किसी को भी हार पहनाने और गुलदस्ते देने की इजाजत नहीं होगी।

बहराइच में होने वाली प्रधानमंत्री की इस रैली में लगभग पांच लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। रैली बहराइच से तीन किलोमीटर आगे नानपारा रोड पर होगी, जिसका समय 11 बजे निर्धारित किया गया है। रैली की पूर्व संध्या से समापन तक नेपाल सीमा से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com