Tuesday , January 7 2025

पीएम मोदी से सीएम रावत ने मांगा 500 करोड़ का पैकेज

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री मोदी  से भेंट कर पिछले दिनों उत्तराखंड में भारी बरसात, बादल फटने व भूस्खलन से हुई व्यापक क्षति को देखते हुए 500 करोड़ रूपए की तत्काल सहायता का अनुरोध किया है। संवेदनशील  गांवों के सुरक्षित क्षेत्रों में पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार संसाधन उपलब्ध करवाए। मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में दैवीय आपदा से हुए नुकसान का ब्यौरा देते हुए राज्य को आवश्यक सहायता दिए जाने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री श्री हरीश  रावत ने कहा कि बारिश के वर्तमान सीजन में प्रारम्भिक आंकलन के अनुसार लगभग 1000 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। सितम्बर माह के अंत तक यह नुकसान 1500 करोड़ रूपए तक हो सकता है। सीमित संसाधनों कारण क्षति की यह राशि राज्य की क्षमता से बाहर है।क्षतिग्रस्त योजनाओं के पुनर्निर्माण व संवेदनशील क्षेत्रों में सामान्य स्थिति लाने में केंद्र सरकार का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने केंद्र से 500 करोड़ रुपए की तत्काल सहायता दिए जाने का आग्रह किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com