नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी इजाफा कर दिया है। पेट्रोल की कीमत में 2.12 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। वहीं डीजल 1.79 रुपये महंगा हो गया है। इसमें राज्य स्तरीय कर अलग से लगेगा। नई दरें आज आधी रात से ही लागू हो जाएंगी। दो माह पहले यानी 15 अक्टूबर को पेट्रोल 1.34 रुपये प्रति लीटर व डीजल 2.34 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था।
अक्टूबर माह में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थानीय वैट को शामिल करने के बाद पेट्रोल के 66.05 रुपये प्रति लीटर हो गया था। वहीं डीजल का दाम 55.26 रुपये प्रति लीटर था। इससे पहले पांच अक्टूबर को पेट्रोल के दाम 14 पैसे बढ़ाए गए थे, जबकि डीजल के दाम में 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।