पटना: तेजस्वी यादव की साइकिल यात्रा पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. सभी पार्टी का एक दूसरे के ऊपर बयानों का सिलसिला लगातार जारी है. अब श्रम संसाधन मंत्री और बीजेपी के नेता विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के साइकिल यात्रा पर कहा है कि यह साइकिल बहुत जल्दी पंचर हो जाएगी.
साथ ही उन्होंने कहा है कि नीयत सही नहीं है, राजबल्लभ को बचाने वाले आज बेटी बचाने की बात कर रहे हैं. तेजस्वी यादव साइकिल चलाकर बिहार का नेतृत्व करने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं, बिहार में एनडीए सरकार के एक साल पूरा होने पर भी उन्होंने बयान दिया और कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी ने बिहार को भय के माहौल से निकाला है. अब बिहार में राजनीतिक संरक्षण वाले अपराध नहीं होते हैं. साथ ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में भी हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग पर कहा कि विपक्ष चाहे हाईकोर्ट चला जाए , वहां भी जो आदेश होगा उसके लिए हम तैयार हैं.