रितिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मोहनजो दारो’ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें रितिक का देहाती लुक लोगों को काफी पसंद आया। अब फिल्म का पहला गाना ‘तू है…’ रिलीज हो गया है।
गाना ‘तू है…’ एक रोमांटिक नंबर है, जिसे संगीत एआर रहमान ने दिया है। इसे गाया है स्नेह और रहमान ने। रितिक रोशन और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री इस दिल को सुकून देने वाले गाने में काफी अच्छी नजर आ रही है। उम्मीद है कि लोगों को यह पसंद आएगा।
‘मोहनजो दारो’ का ट्रेलर देखने के बाद लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। लोगों की यह उत्सुकता 12 अगस्त को शांत हो जाएगी, जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन अक्षय कुमार की ‘रुस्तम’ भी रिलीज हो रही है। फिल्म जानकारों की मानें तो ‘रुस्तम’ से ‘मोहनजो दारो’ को कड़ी टक्कर मिलेगी।