Wednesday , January 8 2025

सबसे बड़े काले धन का खुलासा, एक आदमी के पास मिले 13,860 करोड़ – सिर्फ यूपी में ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 1400 से ज्यादा लोगों पर पूरी नज़र है !

अहमदाबाद, (एएनआई)। देश में बड़े नोटों पर प्रतिबंध के बाद काला धन रखनेवालों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है।। सरकार के इस कदम से घबराकर लोग आयकर विभाग को अपने काले धन की जानकारी दे रहे हैं। अब अहमदाबाद में एक धनकुबेर ने अपने हजारों-करोड़ के काले धन का खुलासा किया है।

एएनआई, बिजनेसमैन महेश शाह ने आयकर विभाग के पास अपनी 13,860 करोड़ रुपये के काले धन की जानकारी दी है। शाह ने 30 सितंबर को केंद्र सरकार की इन्कम डेकलेरेशन स्कीम (आईडीएस) के तहत अपने 13 हजार 860 करोड़ रुपये के काले धन का खुलासा किया है।

 एक करोड़ से ज्यादा जमा करने वाले यूपी के 1400 लोगों की जांच शुरू !

एक करोड़ से ज्यादा जमा करने वाले यूपी के 1400 लोगों की जांच शुरू !

दरअसल, शाह को 30 नवम्बर से पहले अपने टैक्स की पहली किश्त के रूप में 975 करोड़ रुपये जमा कराने थे। लेकिन, वो अपना टैक्स जमा कराना भूल गए जिसके बाद आयकर विभाग ने इसकी छानबीन की और शाह के काले धन का खुलासा हुआ।

आयकर विभाग को छानबीन में ये भी पता चला है कि महेश शाह ने अहमदाबाद में कई लोगों के जरिए काले धन का खुलासा किया।

इतनी बड़ी रकम के सामने आने के बाद आयकर विभाग हैरान है। आयकर विभाग की टीम शाह के सीए के दफ्तर की जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com