इंटनरेनशनल डेस्क.केन्या की राजधानी नैरोबी में मंगलवार को 5 हजार से अधिक रायफलों की होली जलाई गई। ये हथियार उग्रवादियों के खिलाफ पिछले 6 महीनों तक चले ऑपरेशन के दौरान जब्त किए गए थे। सेना अब तक 5 लाख रायफल और पिस्तौल जब्त कर चुकी है। इसके साथ ही केन्या के वाइस प्रेसिडेंट रूटो ने बंदूक लायसेंस के नियमों को और कड़ने की बात कही है,ताकि आसानी से ये आम व्यक्ति तक न पहुंचे।हिंसा से जूझ रहा है पूरा केन्या…
-गरीबी और भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका केन्या इस समय जातीय हिंसा से भी घिरा हुआ है।
-साल 2013 में यूहूरो केन्यात्ता के प्रेसिडेंट बनने के बाद से ही उग्रवादी देश में जमकर उत्पात मचा रहे हैं।
-केन्या मीडिया के मुताबिक,यहां पिछले दो सालों में 30 हजार से अधिक लोग हिंसा में जान गंवा चुके हैं।
-देश में सबसे बुरी हालत महिलाओं और बच्चों की है। उग्रवाद के अलावा यहां जातीय हिंसा भयानक हो चुकी है।
-महिलाओं और बच्चियों से बलात्कार की खबरें आम बात हो चुकी हैं।
सेना ने छेड़ रखा है अभियान
-हिंसा से निपटने के लिए प्रेसिडेंट यूहूरो ने अब सेना को लगा दिया है।
-जगह-जगह छापेमारी कर उग्रवादियों को ढेर किया जा रहा है।
-वहीं,जातीय हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों से भी सख्ती से निपटा जा रहा है।
-अपने अभियान के दौरान सेना अब तक 5 लाख बंदूकें जब्त कर चुकी है। इसमें 1 लाख के करीब एके-47 भी हैं।