Thursday , December 26 2024

सोशल मीडिया पर छाया विराट का शर्टलैस फोटो, बीच पर खेला वॉलीबॉल

grijman-300x225मार्सेले। एंटोनी ग्रिजमैन द्वारा दागे गए दो गोलों की मदद से मेजबान फ्रांस ने विश्व चैंपियन जर्मनी को 2-0 से हराकर यूरो फुटबॉल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया । फ्रांस का अब रविवार को होने वाले फाइनल में मुकाबला पुर्तगाल से होगा। फ्रांस ने मैच में धमाकेदार शुरुआत की जबकि चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रहे जर्मनी का आक्रमण कमजोर नजर आया। हाफ टाइम से ठीक पहले फ्रांस को पेनल्टी मिली, जब जर्मन कप्तान बास्टियन श्वांसटाइगर ने हैंडबॉल किया। इस पर ग्रिजमैन ने गोल दागते हुए फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिलाई। खेल के 72 वें मिनट में जर्मन गोलकीपर माइकल न्यूयर की गलती का लाभ उठाते हुए ग्रिजमैन ने अपना तथा टीम का दूसरा गोल दागा। जर्मनी का गेंद पर नियंत्रण ज्यादा रहा, लेकिन उसके खिलाड़ी मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर पाए। ग्रिजमैन ने कहा, ‘हम इस जीत से खुश है, लेकिन सपने समान है के। लेकिन अभी एक मैच बाकी है। हमें अपने पैर जमीन पर बनाए रखते हुए फाइनल की तैयारी करनी है। ‘
1958 विश्व कप के बाद फ्रांस की किसी स्पर्धात्मक मैच में जर्मनी पर यह पहली जीत है। दो बार यूरो कप जीत चुके फ्रांस का पुर्तगाल के खिलाफ फाइनल में पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। पुर्तगाल दूसरी बार यूरो कप फाइनल में पहुंचा, उसे 2004 में फाइनल में यूनान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। फ्रांस के कोच डिडियर डैश्चैम्पस ने कहा, ‘मैं कई फाइनल खेला, लेकिन अधिकांश बार मैदान में रहा। इस बार मैं बेंच पर रहूंगा। हम खिताब के प्रबल दावेदार है, क्योंकि हमने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम को हराया। ‘

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com