Vodafone यूजर्स को एडिशनल डेटा दिलाने के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. ये प्रीपेड यूजर्स के लिए है और इसके तहत 1.5GB तक एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा.
ये एक्स्ट्रा डेटा 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के प्लान पर मिलेंगे. 249 रुपये के प्लान की बात करें तो इसके साथ यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
399 रुपये के प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 599 रुपये के प्लान पर 84 दिन की वैलिडिटी है. इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है.
अब नए ऑफर के तहत इन प्लान्स में अब यूजर्स को 3GB हर दिन डेटा मिलेगा जो डबल है. ये ऑफर देश भर के वोडाफोन आईडिया के कस्टमर्स के लिए है.
एक्स्ट्रा डेटा पाने के लिए वोडाफोन आईडिया की वेबसाइट या वोडाफोन प्ले ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन प्लान्स में डेटा सहित अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं.
कंपनी की वेबसाइट पर ये ऑफर दिख रहा है. वेबसाइट के जरिए भी आप इन प्लान से अपना फोन रिचार्ज करके डबल डेटा ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
वोडाफोन आईडिया इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं. AGR का बकाया चुकाना है और इसलिए कंपनी ने इसे चुकाने के लिए 18 साल का समय मांगा है.
वोडाफोन ने सरकार को एक लेटर लिखा है जिसमें डेटा रेट में 7 गुना बढ़ोतरी की मांग भी की गई है. ये ऑफर ऐसे समय में आया है जब ये कंपनी अपने सर्वाइवल के लिए जूझ रही है.