दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तेज भूकंप झटके महसूस किए गए हैं. करीब 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.
मिल रही जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बताया जा रहा है और भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल मापी गई. उत्तराखंड के भी कई इलाकों में तेज झटके लोगों ने महसूस किए.
पंजाब-यूपी में भी भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड के अलावा यूपी के मथुरा, सहारनपुर, शामली में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. पंजाब में चंडीगढ़ समेत दूसरे इलाकों में भी लोगों ने तेज झटके महसूस किए. सबसे अधिक अफरा-तफरी का माहौल ऊंचे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच है.