रिलायंस ने एक नया 4जी स्मार्टफोन ‘रिलायंस डिजिटल लाइफ फ्लैम 5’ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2999 रुपये हैं। अब अगर इसके तकनीकी पक्ष पर गौर करें तो इस फोन का टचस्क्रीन डिसप्ले 4 इंच है। इसका कोर प्रोसेसर 1.5GHz है। 512MB रैम और 4GB इंटरनल मेमोरी वाला ये फोन 32GB की मेमोरी वाला माइक्रो एसडी कार्ड भी सपोर्ट करेगा। इसका एंड्रयॉड वर्जन 5.1 लॉलीपॉप है।
अब अगर इसके कैमरे की बात करें तो इसका बैक कैमरा LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
ड्यूल सिम(GSM) वाले इस फोन में सामान्य जैसे वाईफाई, ब्लूटूथ, एफएम और GPS की सुविधाएं भी मौजूद हैं। इसकी बैटरी कैपेसिटी 1650mAh है।
अगर आप सामान्य बजट का अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।