Wednesday , January 8 2025

Devendra Fadnavis ने कैबिनेट फेरबदल में पंकजा-तावड़े के काटे पर

मुंबई : शुक्रवार को हुए महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने विभागों में फेरबदल करते हुए पंकजा मुंडे और विनोद तावड़े के पर काट दिए. तावड़े और पंकजा दोनों ही विवादों में उलझे रहे हैं. एक समय मुख्यमंत्री के पद के दावेदार माने जाने वाले विनोद तावड़े से चिकित्सा शिक्षा पोर्टफोलियो ले लिया गया है, जिसे गिरीश महाजन को दिया गया है. गिरीश को मुख्यमंत्री का विश्वासपात्र माना जाता है. वहीं पंकजा मुंडे से जल संरक्षण मंत्रालय छीन लिया गया है. फड़नवीस ने अपने एक और करीबी राम शिंदे को ये विभाग सौंपा है. शुक्रवार को हुए विस्तार में शिंदे को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाकर उनका प्रमोशन किया गया. वरिष्ठ नेता पांडुरंग फुंडकर को कृषि मंत्री बनाया गया है, जो कि खड़से के इस्तीफे के बाद से खाली था. खडसे के ही राजस्व विभाग को चंद्रकांत पाटिल को दिया गया है. पाटिल को अमित शाह का करीबी माना जाता है. हालांकि उनसे सहकारी विभाग ले लिया गया है. इसके अलावा शिवसेना के दीपक केसरकर को गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) बनाया गया है. केसरकर कोंकण क्षेत्र के निवासी है और उन्हें कांग्रेस के दिग्गज नारायण राणे के एक कट्टर प्रतिद्वंद्वी के रूप में जाना जाता है.
सहयोगी आरएसपी के महादेव जनकर को पशुपालन विभाग दिया गया है. जबकि स्वाभिमानी शेतकारी संघटना के सदा भाऊ खोट को कृषि और विपणन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. जय कुमार रावल नए रोजगार गारंटी योजना और पर्यटन मंत्री होंगे, जबकि संभाजी निलंगेकर पाटिल श्रम मंत्री होंगे. सुभाष देशमुख को-ऑपरेटिव के साथ वस्त्र मंत्रालय दिया गया है, जो कि पहले चंद्रकांत पाटिल के पास था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com