रियो डी जेनेरियो।रियो ओलंपिक में इतिहास रचने वालीं भारत की नई बैडमिंटन सनसनी पी वी सिंधू कल यानी शुक्रवार को गोल्ड मेडल के लिए वर्ल्ड नंबर 1 स्पेन की कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी।
रियो ओलंपिक में इतिहास रचने वालीं भारत की नई बैडमिंटन सनसनी पी वी सिंधू कल यानी शुक्रवार को गोल्ड मेडल के लिए वर्ल्ड नंबर 1 स्पेन की कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी। सिंधू ने आज सेमीफाइनल में जीत के बाद कहा कि फाइनल में मैं अपना सौ फीसदी दूंगी और मैं देश के लिए सोना जीतना चाहती हूं।
सिंधू ने कहा कि आज मेरे शॉट अच्छे जा रहे थे। मैं बीच में कुछ गलतियां कर रही थी लेकिन मेरे कोच कह रहे थे कि चिंता मत करो, तुम अच्छा कर सकती हो। अपनी जापानी प्रतिद्वंद्वी के बारे में सिंधू ने कहा कि मैं पहली बार ओलंपिक में खेल रही हूं और वो भी। हम दोनों के लिए आज का मैच एक बड़ा मौका था। हम दोनों ही फाइनल में पहुंचना चाहते थे।
सिंधू ने कहा कि अब तक मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है। फाइनल के बारे में उम्मीद करती हूं कि मैं अपना 100 फीसदी दूंगी। उम्मीद है कि नतीजा अच्छा होगा। मैं साक्षी को भी बधाई देती हूं। उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।