Sunday , November 24 2024

3 साल में 3.6 अरब डॉलर हो जाएगा, भारत में ऑनलाइन ज्वेलरी बाजार

118526-482270-gold007-300x171मुंबई: भारत में इंटरनेट मंच के जरिए खरीद फरोख्त में तेजी के मद्देनजर आभूषणों का आनलाइन-बाजार अगले तीन साल में बढ़कर 3.6 अरब डाल हो जाने का अनुमान है। यह 18 अरब डालर के वैश्विक आनलाइन आभूषण बाजार का करीब 20 प्रतिशत होगा।

ज्यूएलमार्ट फर्म के मुख्य कार्यकारी आदिश शाह ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘फिलहाल विश्व का आनलाईन जेवरात बाजार करीब 10 अरब डालर का है जो अगले तीन साल में 18 अरब डालर हो जाएगा और भारत इसमें करीब 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी प्राप्त कर सकता है।’ शाह का मानना है कि देश में आनलाईन जेवरात बाजार को बढ़ावा देने की अच्छी गुंजाइश है।

कंपनी अपने पहले परिचालन वर्ष 2016-17 में 100 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद कर रही है। इसके आकलन के मुताबिक दूसरे साल में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हो सकती है और तीसरे साल का आंकड़ 200 प्रतिशत बढ़कर 300 करोड़ रुपए हो जाने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com