Thursday , November 21 2024

वॉट्सऐप ने इंडिया में शुरू की वीडियो कॉलिंग सर्विस !

न ई दिल्ली। लंबे समय से इंतेजार के बाद वॉट्सऐप की वीडियो कॉलिंग सेवा शुरू हो गई। साथ ही देश में वॉट्सऐप के सक्रिय मंथली यूजर्स की संख्या 16 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है और अब इसका कॉलिंग फीचर सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा, जिसमें ऐंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज शामिल हैं।

whatsapp-video-calling-in-india
इस सर्विस की ग्लोबली शुरुआत कंपनी के बिजनेस प्रमुख नीरज अरोड़ा और उत्पाद प्रमुख मनप्रीत सिंह ने की। अरोड़ा ने बताया कि हम वॉट्सऐप को लगातार उन्नत बनाने पर काम कर रहे हैं और विस्तार के लिए हमारा जोर गुणवत्ता पर है ना कि प्रतिस्पर्धा पर।
वॉट्सऐप दुनिया भर में 50 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें 10 भारतीय भाषाएं भी शामिल है। इस प्लेटफार्म पर रोजाना 10 करोड़ कॉल किए जाते हैं। इस फीचर के साथ ही वॉट्सऐप माइक्रोसॉफट की स्काईप और गूगल की ड्यू को टक्कर देने वाला है।
वॉट्सऐप के को फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जान कूम ने बताया कि भारत के लोग वीडियो कॉलिंग फीचर की सबसे ज्यादा मांग कर रहे थे और इसे पूरा करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com