प्रधानमंत्री मोदी देश में नोटबंदी के बाद अब देश में मौजूद बेनामी संपत्ति के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की बात कही है। सरकार 30 दिसंबर के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई कर सकती है।
गोवा में एक कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा “नोटबंदी के बाद हमारी सरकार बेनामी संपत्ति रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में रहने वाले एक बाबू का यहां फ्लैट है, जिसकी सात पीढ़ी आज तक गोवा में नहीं रही उसने यहां दूसरे के नाम पर फ्लैट खरीदा। ऐसे लोग दूसरों के नाम पर संपत्ति खरीदते हैं और सरकार को धोखा देते हैं और देश में भ्रष्टाचार फैलाते हैं। हमारी सरकार ऐसे ही बेनामी संपत्ति रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।”
अपने भावुक भाषण में देश की जनता से इस पूरी व्यवस्था को सामान्य करने के लिए पीएम मोदी ने 50 दिन का वक्त मांगा और कहा अगर इसके बाद भी आपको किसी तरह की कोई समस्या होती है तो आप मुझे चौराहें पर खड़ा कर सकते हैं और देश की जनता जो सजा देना चाहे मैं उस सजा के लिए तैयार हूं।