नई दिल्ली : बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में रांची में जेल की सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को विशेष इलाज के लिए गुरुवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एम्स जाकर लालू से मुलाकात की और उनकी तबीयत के बारे में मालुमात हासिल की. मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
ट्रेन से लाए गए दिल्ली
रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) ने लालू को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए रेफर किया था. एम्स के एक चिकित्सक ने बताया, ‘उनकी हालत स्थिर है. उन्हें दोपहर में यहां लाया गया. उनके रक्त में शुगर की मात्रा थोड़ी बढ़ी हुई है और उनके गुर्दे में संक्रमण है.’
लालू यादव को मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है. लालू को बेचैनी की शिकायत के बाद 17 मार्च को रिम्स में भर्ती कराया गया था. सीबीआई की विशेष अदालत से एम्स में इलाज कराने की अनुमति मिलने के बाद वह ट्रेन से दिल्ली रवाना हुए थे.
चारा घोटाला मामले में शुरूआत से लालू की पैरवी कर रहे उनके वकील चित्तरंजन सिन्हा ने बताया कि 69 वर्षीय नेता मधुमेह, रक्तचाप से पीडित हैं और उनका क्रीटनाइन का स्तर बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति विमान से यात्रा करने की नहीं थी और रिम्स के चिकित्सकों ने उन्हें ट्रेन से जाने की सलाह दी थी.
दुमका मामले में 14 साल की सजा
24 मार्च को चारा घोटाला से जुड़े छह मामलों में से दुमका कोषागार के चौथे मामले में लालू यादव को 14 साल की जेल और 60 लाख रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई. घोटाले से जुड़े अब तक के चारों मामलों में आरजेडी प्रमुख को मिली ये अब तक की सबसे बड़ी सजा है. इससे पहले 24 जनवरी को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी. लालू फिलहाल बिरसा मुंडा जेल में अपनी सजा काट रहे हैं.