Tuesday , January 7 2025

BIHAR: बस और ऑटो की टक्‍कर में 10 की मौत

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर झपहां सीआरपीएफ कैम्प से आगे महमूदपुर चौक के निकट सोमवार को करीब साढे तीन बजे सीतामढ़ी ओर से आ रही बस ने मेडिकल कॉलेज की ओर से जा रहे ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में तीन महिला, दो पुरुष और पांच बच्चे हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया।

मौके पर शुरुआत में पहुंचे एसडीओ और अहियापुर थाने की पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया। बाद में डीएम धर्मेन्द्र सिंह पहुंचे और मृतकों को चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। इसके बाद शाम छह बजे पोस्टमार्टम के लिए लाशें सड़क से उठाई जा सकीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com