Monday , December 30 2024

अब BSNL से STD कॉल करना हुआ सस्ता, सिर्फ 10 पैसे में

bsnl-1458365695-300x214नई दिल्ली| भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) देश के मोबाइल उपभोक्ताओं को लोकल एवं एसटीडी कॉल्स दस पैसे प्रति मिनट का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। 

बीएसएनएल राजस्थान परिमण्डल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक ओ.पी.गुप्ता ने आज बताया कि देश का कोई भी मोबाइल उपभोक्ता बिना नबर बदले अब बीएसएनएल से एमएनपी के द्वारा जुड़ सकता है। 

इसमें उपभोक्ता लोकल एवं एसटीडी कॉल्स दस पैसे प्रति मिनट या एक पैसे प्रति तीन सैंकड (बीएसएनएल नेटवर्क पर) तथा तीस पैसे प्रति मिनट या दो पैसे प्रति तीन सैंकड (अन्य नेटवर्क पर) बात कर सकेगा। अधिक जानकारी बीएसएनएल की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com