राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से बाढ़ से बेहाल बिहार के मदद की अपील की है. उन्होंने केंद्र सरकार से बिहार में बाढ़ और सूखे को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की. तेजस्वी यादव ने इसके साथ ही ये भी कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए राज्य को 10 हजार करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने ये मांग वर्तमान में अस्पताल में भर्ती चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे अपने पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से मिलने के बाद की.