ताजा मामला दानापुर व्यवहार न्यायालय परिसर का है जहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने कैदी को छुड़वाने को लेकर गोलीबारी की जिसमें गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए. शहीद पुलिसकर्मी का नाम प्रभाकर राज है. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि बुधवार को दानापुर कोर्ट से पेशी कराकर पांच कैदियों को एक साथ हाजत में बंद करने लाया जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए बैठे बैखौफ अपराधियों ने पुलिस को टारगेट कर लगातार गोलियां चलाईं. इसमें एक पुलिसकर्मी को गोली लग गयी. पेशी से लौट रहे पांचों कैदी भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. गोलीबारी की घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कामय हो गया. पुलिस ने एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.