बिहार में सोमवार को दुर्घटनाओं की सुबह हुई। नालंदा में एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। उधर, दरभंगा में एक पिक-अप वैन व ट्रक की टक्कर में तीन यात्रियों की मौत हो गई। इसके पहले भागलपुर में देर रात आग लगने से एक ही परिवार के चार बच्चे जिंदा जल गए, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हैं।
नालंदा में खाई में गिरी बस, चार की मौत
सोमवार की सुबह बिहार के नालंदा में एक बस करीब 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस नालंदा के चिकसौरा से हिलसा जा रही थी। दुर्घटना में दो यात्रियों की मौकेपर ही मौत हो गई। घायलों में दो अन्य की मौत बाद में हो गई। दुर्घटना में करीब 25 यात्री घायल हो गए हैं।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस को आग के हवाले कर दिया।
दरभंगा में पिकअप व ट्रक की टक्कर, तीन मरे
उधर, दरभंगा में एक पिकअप वैन व ट्रक में टक्कर हो गई। दुर्घटना में पिकअप सवार तीन यात्री मारे गए। मारे गए यात्री मुजफ्फरपुर के निवासी थे।
भागलपुर में भीषण अगलगी, चार मासूम जिंदा जले
इसके पहले देर रात भागलपुर के नवगछिया में अलाव से लगी आग में 10 घर जल गए। अगलगी के दौरान एक घर के सात सदस्य जल गए,जिनमें शामिल चार बच्चों की मौत हो गई।