Saturday , September 14 2024

विक्रम मजीठिया को कॉलर पकड़कर जेल ले जाऊंगा: केजरीवाल

अमृतसर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि वह पंजाब में करोड़ों रुपये के ड्रग रैकेट में कथित भूमिका के सिलसिले में राज्य के कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया का कॉलर पकड़कर उन्हें जेल में ले जायेंगे। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मजीठिया ने राज्य में मादक पदार्थों का आतंकवाद (नारको-टेररिज्म) फैलाकर पंजाब के युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ किया है।

आप प्रमुख ने वादा किया कि मजीठिया को वह जेल भेजकर रहेंगे। करीब 6,000 करोड़ रुपए के धनशोधन ड्रग्स रैकेट मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे मजीठिया पंजाब में होने वाली ‘आप’ प्रमुख की चुनावी रैलियों में अक्सर उनके निशाने पर रहे हैं।

उधर पंजाब के वित्त मंत्री मजीठिया ने अपने उपर लगाए जा रहे आरोपों को नकारा है। केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया कि पंजाब का सत्ताधारी बादल परिवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह पिछले 15 साल में राज्य को गर्त में लेकर चले गए हैं, जिससे गंभीर वित्तीय संकट पैदा हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com