Wednesday , September 18 2024

वैस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर है गांगुली को भरोसा

2016_7image_11_44_15042552013567097_1170855676269457_7020788531224347158_n-ll-300x184पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वैस्टइंडीज दौरे में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाएंगे जो नए मुख्य कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में पहली श्रृंखला होगी।  गांगुली आज 44 साल के हो गए। उन्होंने अपने निवास पर कहा कि मुझे लगता है कि अश्विन वैस्टइंडीज में महत्वपूर्ण साबित होंगे। 
 
वैस्टइंडीज की टीम ने हाल में दूसरा विश्व ट्वंटी20 खिताब अपने नाम किया था, टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के बाद उप विजेता रही थी, जिसमें तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका थी। वैस्टइंडीज का यह साल शानदार रहा है जिसमें उसने महिला विश्व टी20 और अंडर 19 विश्व कप भी जीता है।   
 
गांगुली ने कहा कि वे मजबूत दिख रहे हैं और शानदार फार्म में हैं। लेकिन मुझे लगता है कि भारत के पास ऐसी टीम है जो उन्हें शिकस्त दे सकती है। मैं विराट कोहली और अनिल कुंबले को शुभकामनाएं देता हूं।  कुंबले 9 से 16 जुलाई तक वैस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के साथ मुख्य कोच की भूमिका की शुरूआत करेंगे। इसके बाद 21 जुलाई से 22 अगस्त तक 4 टैस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com