Saturday , September 14 2024

सर्वे – बीजेपी को कड़ी टक्कीर देगी समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव 2017 !

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुए एक ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक सूबे में अगर अभी चुनाव हुए तो सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. सर्वे के मुताबिक बीजेपी सपा को कड़ी देकर दूसरे नंबर पर रहेगी जबकि बसपा तीसरे नंबर पर रहेगी.

लोकनीति-सीएसडीएस के इस सर्वे में दावा किया गया है कि अगर अभी चुनाव हुए तो सपा को 141 से 151 सीटें, बीजेपी को 124 से 134 सीटें, बसपा को 103 से 113, कांग्रेस को 8 से 14 और अन्य को 6 से 12 सीटें मिल सकती हैं. यानी अभी के हालात में किसी भी दल के लिए बहुमत हासिल करना टेढ़ी खीर साबित होगा.

 

सर्वे की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं:

  1. ओपिनियन पोल के मुताबिक चुनाव में सत्तारूढ़ सपा, बीजेपी और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.
  2. समाजवादी पार्टी पर सत्ता विरोधी लहर का असर नहीं है और इसे सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी. हालांकि इसकी सीटें मौजूदा के मुकाबले कम हो सकती हैं.
  1. बीजेपी की सीटों में भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है. बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले 11 फीसदी वोटों का फायदा हो सकता है.
  1. मायावती की बहुजन समाज पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में मिले मतों को कायम रखने में सफल रहेगी.
  1. सीएम पद के लिए सपा के अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के बीच कांटे की टक्कर होगी. दोनों को ही 24 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया है. तीसरे स्थान पर राजनाथ सिंह हैं जिन्हें 7 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है.
  1. अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को 55 प्रतिशत सवर्ण वोट मिलेंगे. सपा को 15, बसपा को 9 फीसदी सवर्ण वोट मिलेंगे. सिर्फ 5 प्रतिशत सवर्ण ही कांग्रेस के साथ दिखे. 17 प्रतिशत सवर्ण वोट अन्य के खाते में जाएगा.
  1. यूपी में 10 प्रतिशत यादव वोट है. इनमें से 16 प्रतिशत बीजेपी के साथ हैं. सपा के साथ 68 प्रतिशत यादव वोट है. बसपा को 5, कांग्रेस को 4 और अन्य को 7 प्रतिशत यादव वोट मिलने का दावा किया गया है.
  1. सर्वे के मुताबिक 38 फीसदी अन्य ओबीसी बीजेपी के साथ हैं. 19 फीसदी सपा और 23 फीसदी बसपा के साथ हैं. इस वर्ग में कांग्रेस को 5 अन्य को 15 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
  1. सर्वे में चार फीसदी मुस्लिम वोटर बीजेपी के साथ दिखे. 62 फीसदी मुस्लिम वोटर सपा के साथ है. बसपा को 18 और कांग्रेस को 8 फीसदी मुस्लिम वोट मिलता दिख रहा है.
  1. यूपी की करीब 22 फीसदी दलित आबादी में से 14 प्रतिशत जाटव हैं. सर्वे में 8-8 प्रतिशत जाटव वोट बीजेपी सपा के साथ दिखा. 75 फीसदी जाटव वोट बसपा के साथ है. 2 प्रतिशत कांग्रेस और 8 प्रतिशत अन्य के साथ जा सकते हैं. अन्य दलित भी बसपा के साथ मजबूती से खड़े दिख रहे हैं.
  1. राज्य की 61 फीसदी जनता अखिलेश से संतुष्ट बताई गई है. सपा सरकार से 60 फीसदी लोग संतुष्ट हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 68 फीसदी और एनडीए सरकार से 63 फीसदी लोग संतुष्ट हैं.
  1. सर्वे यूपी की 403 में से 65 विधानसभा सीटों पर किया गया. 256 पोलिंग बूथों पर 4,452 लोगों से राय ली गई.

…..

AajTak

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com