Wednesday , March 12 2025

जापान यात्रा पर तेजस्वी का तंज, कहा- नीतीश चच्चा लव इन टोक्यो कर रहे हैं

जापान दौरे पर गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने करारा तंज कसा है. नीतीश की जापान यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ”नीतीश चच्चा Love in Tokyo कर रहे हैं. आठ साल पहले उन्होंने कहा था ‘ले गई दिल गुड़िया जापान की.’ लगता है चच्चा अब उसे पुरा कर रहे है.”

‘ले गई दिल गुड़िया जापान की’ मशहूर गीत साल 1966 में बनी जॉय मुखर्जी और आशा पारेख की फिल्म लव इन टोक्यो का है, जिसको तेजस्वी यादव ने नीतीश के पर कटाक्ष करने के लिए इस्तेमाल किया. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार अपने चार दिवसीय दौरे पर जापान गए हैं, जहां पर वह बिहार में सड़क निर्माण और पटना में मेट्रो परियोजना को लेकर निवेश की संभावनाओं पर जापान सरकार और उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे हैं.

नीतीश भले ही इस वक्त जापान में है, मगर बिहार में उनकी जापान यात्रा को लेकर सियासी गरमागर्मी जारी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए नीतीश की जापान यात्रा पर हमला बोलते हुए एक कविता ट्वीट की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा…

‘नीतीश चच्चा Love in Tokyo कर रहे हैं.’

8 साल पहले उन्होंने कहा था ले गई दिल गुड़िया जापान की.

लगता है चाचा अब उसे पुकार रहे हैं.

‘कितनी रंगीन हैं फिजाएं जापानी परियां मुस्कुराएं’

‘नाचे हर मोड़ पर जवानी कहती है प्यार की कहानी’

‘आई वह कैमरे की रानी अदा में जिंदगानी’

ले गई दिल….

इसके बाद इसी फिल्म का एक और मशहूर गाना ‘सायोनारा सायोनारा’ को लेकर भी नीतीश पर तेजस्वी ने तंज मारा. उन्होंने कहा कि

‘शुरू हुई ढलान तो चाचा चले जापान, अब कुछ ना बचल बंद भईल दुकान’

सायोनारा, सायोनारा, सायोनारा नीतीश चच्चा.

इसके बाद ट्वीट के जरिए तेजस्वी यादव ने अपने न्याय यात्रा को लेकर कहा कि बिहार के किसान और नौजवान बुला रहे हैं, मगर नीतीश चाचा को सिर्फ जापान नजर आ रहा है.

‘हमारा बुलावत किसान, नौजवान, नीतीश चाचा के लौकत बस जापान’

वहीं, तेजस्वी के हमले का जवाब जदयू ने भी इसी अंदाज में दिया और पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने यह कविता लिख डाली..

‘इस परिवार की है बीमारी, देखो इनकी गद्दारी

गाय का चारा खाते यह

धरती के टुकड़े का सौदा कर, उसको भी नोच खाते यह

इस देश की यह बीमारी है, यह भूखे भ्रष्टाचारी.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com