Wednesday , January 22 2025

बिग बॉस कंटेस्टेंट का हॉट वीडियो देखकर बढ़ जाएंगी धड़कनें

मुंबई : बिग बॉस 10 से इस बार लोकेश कुमारी और करण मेहरा घर से बेघर हुए. उनके जाने के बाद सभी घरवाले काफी दुखी थे. लेकिन इसके बाद बिग बॉस की ग्लैमरस कंटेस्टेंट लोपामुद्रा का बेहद हॉट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर सभी हैरत में पड़ जाएंगे.

इस वीडियो में लोपा हॉट पोल डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में लोप हॉट और सेक्सी लग रही हैं.

इस पोल डांस का मजा रोहन मेहरा और मन्नू पंजाबी उठा रहे है. जबकि लोपा सेक्सी अंदाज़ में इन दोनों को दिल बहला रही हैं.

दरअसल लोपा ने पोल डांस एक टास्क के दौरान किया था. इस टास्क में कंटेस्टेंट को अपने ऐसे वीडियो बनाने हैं, जो वायरल हो सकें. घरवालों को दो टीम में बांट दिया गया है. लोपा और बानी इन टीम की कैप्टन हैं. इस टास्क को बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी जज करेंगी. जिस टीम के सबसे ज्यादा वीडियो लाइक होंगे. वह इस टास्क की विजेता होगी और पूरी टीम इस सप्ताह नॉमिनेशन से बच जाएगी.

अब देखना ये है कि इस टास्क की विनर कौन-सी टीम बनेगी.

सनी भी बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. सनी ने अपने सीजन में पोल डांस करके ऑडियंस का दिल जीत चुकी हैं. लोपा ने भी इस डांस से लोगों की धडकनों के साथ इस शो की टीआरपी भी बेशक बढ़ा दी होगी.

लोपामुद्रा का हॉट वीडियो

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com