टना शहर के रामकृष्णानगर थाना अंतर्गत न्यू बाईपास के नजदीक अपराधियों के साथ सोमवार की शाम हुई मुठभेड़ में एक पुलिस जवान शहीद हो गया। शहीद हुए पुलिस जवान का नाम मुकेश कुमार है जो कि भोजपुर जिले का निवासी था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने इसे दुखद घटना बताते हुए कहा कि पुलिस टीम पर अपराधियों द्वारा पीछे से गोलीबारी की गयी थी। एक अपराधी को पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
पटना के लोदीपुर स्थित पुलिस लाईन में आज शहीद सिपाही को गार्ड आफ आनर दिया गया जिसके बाद पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव भेजा जाएगा।